There is a ruckus about the Citizenship Amendment Act in the country's capital, Delhi. The violent protests in Jamia area had not yet stopped, now, the uproar started in East Delhi's Jafarabad. Stones were also pelted over the police. Mirrors of buses were broken. Police had to release tear gas shells to control the violent protests. After the police action, an atmosphere of tension is being seen in the area.
देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल जारी है। जामिया इलाके में हिंसक प्रदर्शन का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में बवाल शुरू हो गया। कानून का विरोध करते हुए उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की है। पुलिस के उपर भी पथराव किए गए। बसों के शीशे तोड़ दिए गए। हिंसक प्रदर्शन को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है।
#CitizenActProtest #JafarabadProtest #DelhiProtest